जानिसार अख्तर/ लखनपुर : लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरजा से लखनपुर पुलिस ने 15 अप्रैल दिन गुरुवार चोरी की तीन मोटरसाइकिल सहित युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विगत दिनों पूर्व बृजेश साहू पिता राम नारायण साहू उम्र 32 वर्ष वार्ड क्रमांक 01 झिनपुरी पारा निवासी के घर के बरामदे से अज्ञात युवक के द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई थी बृजेश साहू ने लखनपुर थाने पहुंच चोरी का रिपोर्ट दर्ज कराया था। जिसके बाद सरगुजा रेंज आई जी आर पी साय के निर्देशन तथा सरगुजा पुलिस अधीक्षक तिलक राम कोसीमा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी चंचल तिवारी के मार्गदर्शन में लखनपुर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह के द्वारा पुलिस टीम गठित करते हुए मोटरसाइकिल की पतासाजी में जुटे थे।इसी दौरान मुखबिर को सूचना मिली कि एक युवक चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा। सूचना मिलने पर गठित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी करते हुए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम रामेश्वर उर्फ अता दास पिता स्व सखा दास उम्र 22 वर्ष कोटबर्रा कुन्नी चौकी थाना लखनपुर जिला सरगुजा निवासी हाल मुकाम ग्राम हर्रा टिकरा थाना जयनगर जिला सूरजपुर निवासी होना बताया। जिससे चोरी की मोटरसाइकिल संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए CG15 सीपी 0433 झिनपुरी पारा लखनपुर से CG 15 सीएम 7444 उमंदा जयनगर से CG 15 सी एच 0360 जीवन ज्योति अस्पताल अंबिकापुर से मोटरसाइकिल चोरी करना बताया लखनपुर पुलिस आरोपित युवक के निशानदेही पर तीनों मोटरसाइकिल को जप्त कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है इस कार्यवाही में उप निरीक्षक सुरेश चंद मिंज, आरक्षक दशरथ राजवाड़े ,विजय सिंह ,राजकुमार साहू, सैनिक विजय चौहान सक्रिय रहे।
लखनपुर पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल सहित युवक को किया गिरफ्तार
