प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

फुण्डहर ,धरसीवा और तिल्दा में कोविड केयर सेंटर प्रारंभ  85 ऑक्सीजन युक्त बेड के साथ साथ 310 बेड की संख्या बढ़ी इंडोर स्टेडियम के कोविड केयर सेंटर चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ के साथ सभी आवश्यक दवाइयां मरीजों के लिए निशुल्क उपलब्ध

Share this

( रायपुर ब्यूरो ) | जिले में कोरोना मरीजों के इलाज और उनके अच्छे स्वास्थ्य की दृष्टि से व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं । जिले में जहां मेडिकल कालेज के साथ-साथ आयुर्वेदिक कॉलेज , माना और लालपुर में कोविड हॉस्पिटल पूर्व से संचालित थे , वहीं अब इसमें फुण्डहर के वर्किंग वूमेन हॉस्टल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर और धरसीवा तथा तिल्दा विकासखंड में बनाए गए कोविड केयर भी शामिल हो गये है। कलेक्टर डॉ एस भारती दासन ने बताया कि इन कोविड सेंटरों में क्रमश 210, 50 और 50 बेड की व्यवस्था है । इनके शुरु होने से रायपुर जिले में 310 बेड की संख्या और बढ़ गई है। यहां क्रमश ऑक्सीजन एवं कंसुट्रेटर युक्त बिस्तरों की संख्या क्रमशः 40, 15 और 30 है । इस तरह ऑक्सीजन युक्त बेड़ों की संख्या भी जिले में 85 और बढ़ गई है ।इन तीनों सेंटर के शुरू हो जाने से अब रायपुर जिले में मेडिकल कॉलेज के अलावा बेड की संख्या 1274 हो गई है ,जिसमें 391 ऑक्सीजन युक्त और 523 कन्सुटेटर युक्त बेड है। जिले में मेडिकल कालेज के अलावा 915 ऑक्सीजन सुविधा युक्त बेड की अतिरिक्त व्यवस्था की जा चुकी है ।उल्लेखनीय है कि हाल ही में रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किया गया है । इस सेंटर में कुल 350 बिस्तरों की व्यवस्था है जिसमें 67 ऑक्सीजन सुविधा युक्त बेड है और 219 बेड ऐसे हैं जहां ऑक्सीजन कंसुट्रेटर की व्यवस्था है । इस तरह यहां 286 ऑक्सीजन युक्त बेड है। इस सेंटर में मरीजों के इलाज के लिए 24 घंटे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की समुचित व्यवस्था है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरा बघेल ने बताया कि यहां मरीजों के लिए सभी आवश्यक दवाइयां जो किसी भी बड़े अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध है , यहां भी मरीजों के लिए निशुल्क उपलब्ध है।कोरोना मरीज इन हास्पीटल या कोविड केयर सेंटर में भर्ती होने तथा इलाज के लिए जिला कंट्रोल रूम के नंबर में संपर्क कर सकते है । वे कंट्रोल रूम में अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार होम आइशोलेशन या कोविड केयर सेंटर का आग्रह कर सकते हैं। कंट्रोल रूम में इन हॉस्पिटल अथवा कोविड केयर सेंटर जाने के लिए एंबुलेंस की मांग भी की जा सकती है।

* भर्ती होने के लिए कंट्रोल रूम में किया जा सकता संपर्क जिला स्तरीय कंन्ट्रोल रूम में होम आईसोलेसन के मरीजों के सहायता के लिये (24×7)यानी किसी भी समय इन फोन नंबर 7880100313, 7880100314, 7880100315, 7566100283 7566100284,7566100285 में संपर्क किया जा सकता है। कोरोना संबंधी सामान्य जानकारी के लिये (सुबह 8 से रात 10 बजे तक) :- फोन नं.- 8602270023, 8602290023, 8602780023, 8602920023, 07714320202 पर संपर्क किया जा सकता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *