आफ़ताब आलम / बलरामपुर : बलरामपुर के ग्राम दलधोवा में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर दिवस के अवसर पर आज ग्राम दलधोवा के ग्रामीणों को डॉक्टर पी,पटेल आरएचओ गायत्री तिग्गा, सीएचओ कृति बाला कुजूर के द्वारा हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर दिवस के अवसर पर पहुंचे ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी विस्तार से दी गई। इस अवसर पर पहुंचे डॉ पी पटेल ने लोगों को वर्तमान में चल रहे कोरोना संक्रमण की स्थिति के बारे में बताते हुए इसके लक्षण एवं इससे बचाव के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। वही 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण कराने की भी सलाह दी गई। उन्हें बताया गया कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है इससे घबराने की जरूरत नहीं है भयमुक्त होकर लोग टीका अवश्य लगवाएं।
वही आरएचओ गायत्री तिग्गा एवं सीएचओ कृति बाला कुजूर के द्वारा लोगों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण भी किया गया वहीं उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य संबंधित तकलीफ होने पर निशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया। सभी को सलाह भी दी गई कि स्वास्थ्य केंद्र में सारी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं और हर वक्त यहां पर स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहते हैं। इसलिए आप सभी स्वास्थ्य संबंधित तकलीफ होने पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क कर सकते हैं और उपचार पा सकते हैं।
वही कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामीणों ने हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर की तारीफ करते हुए कहा जब से यहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ी है तब से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भटकना नहीं पड़ता है उन्हें तकलीफ होने पर तत्काल वा केंद्र पहुंचते हैं और निशुल्क इलाज पाते हैं।