क्राइम वॉच

एसडीएम व एसडीओपी के नेतृत्व में संयुक्त टीम पहुंची कोयलांचल 6 टन कोयला जप्त

Share this
जानिसार अख्तर/ लखनपुर : लखनपुर एसडीएम अनिकेत साहू व एसडीओपी चंचल तिवारी के नेतृत्व में राजस्व पुलिस अमला की संयुक्त टीम 15 अप्रैल दिन गुरुवार को लखनपुर थाना के कोयलांचल क्षेत्र  ग्राम गुमगरा नाग माडा पहुच 6 टन कोयला  जप्त किया है लगातार लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमेरा, गुमगरा  परसोड़ी कटकोना मैं लंबे समय से तस्करों के द्वारा गड्ढे खोदकर खदान संचालित कर कोयले का अवैध उत्खनन कर तस्करी किया जाता है जिसकी सूचना लगातार खनिज, राजस्व पुलिस विभाग दी जाती है  जिसके बाद आज एसडीएम अनिकेत साहू वाह एसडीओपी चंचल तिवारी के नेतृत्व में राजस्व पुलिस की संयुक्त टीम ग्राम  गुमगरा के नागमाडा पहुंची जहां एसडीएम और एसडीओपी को देखकर  बड़े तस्कर व अवैध कोयले के लिए खोदे गए गड्ढों में काम करने वाले श्रमिक मौके से भाग गए।  गड्ढे से खोदकर इकट्ठा करके रखें 6 टन अवैध कोयला को जप्त कर लखनपुर थाने में लाया गया है। जिसकी कीमत लगभग ₹24000 बताई जा रही है। गौरतलब है कि लंबे समय से  तस्करों के द्वारा ग्राम गुमगरा  के नागमाड़ा, खाल कछार में  अवैध रूप में लगभग 50 गड्ढों का  संचालन करते हुए  कोयले का अवैध उत्खनन का आसपास के क्षेत्रों सहित ईट भट्ठों में खा पाया जा रहा है।
लखनपुर एसडीएम अनिकेत साहू
लखनपुर एसडीएम अनिकेत साहू के द्वारा बताया गया कि जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तो मौके से सभी फरार हो गए पुलिस बल कम होने के कारण हम उन्हें नहीं पकड़ सके। मौके मौके से 6 टन कोयला जप्त कर थाने को सुपुर्द किया गया है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *