- जीवन यदि प्यारा हैं तो टीकाकरण , मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग है जरूरी- प्रदीप सेन
अक्कू रिजवी/ कांकेर : कांकेर संवेदनशील क्षेत्र के नाम से जाने जाने वाला वनांचल पहाड़ी पर स्थित गांव तरान्दुल धनेली व आस पास के क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जूनियर रेडक्रॉस सोसायटी एवं डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के रोवर्स, जिला कलेक्टर चंदन कुमार व जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय के निर्देशन, खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय ठाकुर के मार्गदर्शन, जिला संगठक पवन सेन के सहयोग और प्रदीप सेन रोवर स्काउट लीडर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोवर क्रु के नेतृत्व में भानुप्रतापपुर विकासखंड के पहाड़ी क्षेत्र तरान्दुल धनेली व आसपास के गावों मे वालेंटियर्स व रोवर्स लगातार अपनी सेवाऐं दे रहे हैं। एएलटी रोवर स्काउट लीडर प्रदीप सेन ने बताया कि जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के समस्त गांव के बुजुर्ग की उपस्थिति में जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है को कोविड टीका लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप सेन व्याख्याता शा उ मा वि तरान्दुल, कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोरसिह गोटा, विशेष अतिथि के रूप में हिरोन्दा भाई कड़ीयाम ग्राम सरपंच धनेली , सचिव रत्तिराम कावड़े, लोचन कुमार भारद्धाज की उपस्थिति में सर्वप्रथम बीजापुर में शहीद हुए वीर सपूतों को 2 मिनट का मौन श्रद्धांजलि देकर प्रारंभ किया गया। प्रदीप सेन ने सभी उपस्थित 45 वर्ष से अधिक लोगों को कोरोना टीका लगाने , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने , मास्क को अनिवार्य रूप से पहनने हाथ को लगातार साबुन से धोने जैसी आदतों को अपनी दिनचर्या में शामिल करने हेतु प्रेरित किया। ग्राम सचिव रतिराम ने प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाने एवं जाति प्रमाण पत्र बनाने संबंधी जानकारी सभी को प्रदान किया। मंगलू राम ने गोंडी भाषा में कोरोना वायरस महामारी से बचाव एवं सुरक्षा की जानकारी प्रदान किए। वॉलिंटियर्स एवं रोवर्स ने सभी उपस्थित जनों को एवं गांव में घुम कर 100 मास्क वितरण किया और इसे हमेशा लगाने व 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति को कोविड टीकाकरण करवाने हेतु हेतु प्रेरित किया। विशेष अतिथि सरपंच महोदय ने भी उपस्थित जनों को मास्क लगाने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सर्दी खांसी बुखार किसी प्रकार की यदि लक्षण होतो उसकी सूचना देने हेतु प्रेरित किया। तथा वालेंटियर्स व रोवर द्वारा तरान्दुल मुरागाव धनेली, में जाकर लोगों में सोशल डिस्टेंस हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है उसकी सराहना किए। इस अवसर पर ग्रामीण जनों रामजी कांगे ,प्रदीप कांगे, चंद्रकांत साहू, देवनाथ कोरेटी , भूपेन्द्र नागवंशी प्रवीण कोर्राम प्रदीप सेन ,येनेन्द कोमार्य, राजेंद्र रावटे, विष्णु जुर्री शैलेश दर्रो, बृजलाल उइके, श्याम लाल कृशान, देवलाल मानकर, हेम कुमार रावटे, विजय मरकाम अन्कालू राम कोर्राम ग्रामीण जन महिला पुरुष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन माध्यमिक शाला के प्रधान अध्यापक लोचन कुमार भारद्वाज ने किया।