- वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीनेशन खत्म होने के कारण अजय पप्पू मोटवानी समाजसेवी के 28 दिन पूरे होने पर उन्हें दूसरा डोस कोविड-19 का नहीं लग पाया
अक्कू रिजवी/ कांकेर : कांकेर ज़िले में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक अचानक समाप्त होने की सूचना मिलने से आम जनता में घोर निराशा है , क्योंकि जिले की बहुत बड़ी आबादी 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों की है, जो शुरू से ही स्वयं होकर टीकाकरण हेतु आ रहे थे और अन्य लोगों को भी प्रेरित कर रहे थे । समाजसेवी अजय पप्पू मोटवानी भी टीकाकरण जागरूकता हेतु लगातार बहुत प्रयास कर रहे थे, किंतु 13 तारीख को जब वे अनेक बुजुर्ग लोगों को लेकर जिला कोमलदेव अस्पताल पहुंचे तो वहां कागज़ के एक टुकड़े में नोटिस दिया हुआ था कि वैक्सीन समाप्त है, आज टीकाकरण नहीं होगा । इसके बाद समाज सेवक मोटवानी 14 अप्रैल को भी टीकाकरण के इच्छुक लोगों को लेकर एक बार फिर जिला कोमल देव अस्पताल पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि आज भी वैक्सीन नहीं है, जब आएगी तब दोबारा टीकाकरण शुरू होगा वैक्सीन कब आएगी ? इसकी जानकारी किसी को नहीं है अर्थात अभी कुछ दिनों तक और चक्कर काटना पड़ सकता है ,जो कि बुजुर्गों के लिए सज़ा पाने जैसी बात है। प्राइवेट अस्पताल जाओ, तो वहां बड़ा खर्च है और धमतरी जा नहीं सकते, क्योंकि वहां लाॅक डाउन चल रहा है। गाड़ी ही नहीं जाती। ऐसे में काँकेर शहर के लोगों के लिए समस्या खड़ी हो गई है कि जाएं तो जाएं कहां? समाजसेवी पप्पू मोटवानी ने कहा है कि सरकार को चाहिए फौरन का के शहर एवं जिले के लिए वैक्सीन का जंगी स्टॉक भले ना भेजें लेकिन पर्याप्त मात्रा में तो शीघ्र ही भेजें ताकि इस स्वास्थ्य जागरूकता वाले क्षेत्र में लोगों को तकलीफ़ न हो।

