- कार्य में कोताही बरतने पर 4 कर्मचारियों को शो कॉस नोटिस जारी
- कोविड संबंधी कार्यों में कोताही स्वीकार्य नहीं- कलेक्टर
बालकृष्ण मिश्रा /सुकमा : कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने जिला स्तर पर स्थापित कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को कोविड संबंधी कार्यों में कोई भी लापरवाही नहीं करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कंट्रोल रूम प्रभारी श्री आशीष राम को होम आइसोलेशन संबधी कार्य में कोताही बरतने पर फटकार लगाई। इसके साथ ही कंट्रोल रूम में कार्यरत 4 डाटा एंट्री ऑपरेटर को कार्य में कोताही बरतने पर शो कॉस नोटिस जारी किए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर श्री नंदनवार के निर्देश पर एसडीएम सुकमा एवं कोविड जिला नोडल अधिकारी श्री नभ एल स्माइल द्वारा श्री कमलेश बघेल, श्री ओम प्रकाश, श्री पोज्जा एवं श्री विनोद कुमार को कार्य में लापरवाही बरतने के परिणामस्वरूप शो कॉस नोटिस जारी किया गया है।
सुकमा जिले वासियों को कोविड-19 संबंधी सहायता प्राप्त करने और सूचना देने में किसी भी परेशानी का सामना ना करने पड़े इस उद्देश्य से जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। 24 घंटे संचालित कंट्रोल रूम से जिले में कोविड-19 संबंधी कार्यों की निगरानी एवं आमजन की सहायता के लिए प्रभारियों सहित कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07864-284262 पर संपर्क कर कोई भी व्यक्ति कोरोना संबंधी या होम आइसोलेशन से संबंधित सहायता प्राप्त कर सकते हैं, या सूचना दे सकते है।