आफ़ताब आलम / बलरामपुर : एसपी बलरामपुर रामकृष्ण साहू के द्वारा 13 अप्रैल को कोरोना संक्रमितो के लगातार वृद्धि के मद्देनजर 14 अप्रैल से 25 अप्रैल 2021 तक लॉक डाउन को ध्यान में रखते हए पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर में संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों की बैठक ली गई।कोविड-19 के नियमों के पालन कराने हेतु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम के नेतृत्व में जिले में 02 कोविड दस्ता तैयार किया गया है, जो जिले में भ्रमण कर लोगों को कोविड19 के नियमों हेतु जागरुक एवं प्रोत्साहित करेंगे, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के द्वारा जिले के समस्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड-19 नियम का पालन कराने के लिए जागरुक एवं प्रोत्साहित करेंगे, जिसमें अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के लिए 2 गज की दूरी बनाने के लिए बार-बार हाथ धोने के लिए और अति आवश्यक कामों से बाहर निकलने के लिए जागरूक करेंगे एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सिंग लगाने के लिए भी जागरूक एवं प्रोत्साहित करेंगे, इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम बलरामपुर, प्रभारी विशेष शाखा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
एसपी बलरामपुर ने थाना प्रभारियों की ली बैठक, कोरोना संक्रमित के संख्या में लगातार बृद्धि होने के कारण ली गई बैठक
