विकाश अग्रवाल/खरसियाl दिनांक 11 अप्रैल से 14 अप्रैल के मध्य चलाए जा रहे कोविड-19 टीका उत्सव के तारतम्य में आज दिनांक 12 अप्रैल 2021 को शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय जोबी जिला रायगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा टीका जागरूकता रैली निकाली गई रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर नारे लगाते हुए जोबी ग्राम के प्रमुख चौक चौराहों से होते हुए कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पहुंची जहां नागरिकों को कोविड से बचाव एवं टीकाकरण के लाभ के बारे में स्वयंसेवकों द्वारा बताया गया , 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाना अनिवार्य हैं इस बारे में लोगों को बताया गया रैली में महा विद्यालय के अध्यापक गण श्री राहुल राठौर डॉक्टर जसमिंदर विरदी लक्ष्मी केवट ,स्टाफ रानू चंद्रा ,महात्मा ,नेगी तथा कार्यक्रम अधिकारी रविंद्र थवाइत स्वयंसेवक हेमलता राठिया हेमलता मेहरा, संध्यामहंत, संजय कुमार, किस्मत लाल ,बबीता ,आरती, ज्योति ,शिव कुमारी, पदमा ने सक्रिय भाग लिया l
जोबी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा टीका उत्सव पर जागरूकता रैली का आयोजन
