पुरुषोत्तम कैवर्त / कसडोल : बलौदाबाजार जिला के अन्तर्गत कसडोल विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मुढिपार मे 8 अप्रेल को 2 कोरोना संक्रमण के केश मिलने के बाद सरपंच श्रीमति धन नेमी चंद पटेल द्वारा संक्रमण से बचाओ हेतु विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सरपंच ने बताया की लाक डाउन का पालन कराने के साथ ही मुनादी करा कर लोगो को सचेत किया जा रहा है कॉन्टेस्ट ट्रेसींग कर लोगो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुनी ले जाकर टेस्ट कराया जरहा है साथ की पंचयात के खर्च से वाहान किरया कर लोगो को आने जाने की सुविधा दी जरही है साथ ही पंचयात मे 85% टीकाकरण के लक्ष्य को पुरा कर लिया गया है ।टेस्ट मे जाने व टीकाकरण कराने वालो के साथ जरूरतमन्द को मास्क वितरित किया जा रहा है स्वास्थय विभाग से समन्वय कर दवाई की आपूर्ति हेतु कहा गया है तथा पंचायत मुख्यालय मुढिपार सहित आश्रित ग्राम सुकदा, खैरावारडीह व भोथाही मे हर दुसरे दिन हर गली व हैंडपम्प, तालाब के पचरि को सेनेटाइज कराया जा रहा है। सरपंच जी ने प्रसाशन से आग्रह किया की संक्रमण ज्यादा न बढे इसके लिए जल्द ही गाँव मे कैम्प लगा कर कोरोना टेस्ट कराये।
मुढिपार पंचायत कर रहा कोरोना संक्रमण से बचाओ के उपाय
