कमलेश रजक / मुंडा : कोरोना वायरस की दूसरी लहर के संक्रमण से बचने के लिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में लाॅकडाउन किया गया है। इसी क्रम में बलौदाबाजार जिला प्रशासन ने 11 अप्रेल शांम 6 बजे से 21 अप्रेल सुबह 6 बजे तक सम्पूर्ण लाॅकडाउन किया गया। लाॅकडाउन के साथ ही शक्ति का पर्व नवरात्रि का भी शुभारंभ हुआ है। इस वर्ष सभी श्रद्धालु लोग घरों में ही रहकर पुजा-अर्चना कर रहे है। इस संबंध में मां महामाया मंदिर के मदिराधिपति भावेश तिवारी ने सभी से अपील किया है कि लाॅकडाउन के दौरान घर पर ही रहे तथा कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए घर में ही रह कर परिवार व गांव को सुरक्षित रखे। घरों में ही रहकर माता की पूजा अर्चना कर लाॅकडाउन का पालन करें। सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए घरों में रहे। मास्क लगायें, साबुन से हाथ धोते रहे और सेनेटाइजर का उपयोग करते रहे। नवरात्रि ज्वांरा आदि का पूजन घर में करें। तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष हरालाल बार्वे संरक्षक कमलेश रजक पुनूराम बंजारे, फागुलाल रात्रे ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील किया है कि मास्क लगाकर शासन द्वारा दिए गए कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। उन्होंने कहा कि घर में रहकर भी नवरात्रि की पूजा कर इस वैश्विक महामारी से पूरे विश्व की रक्षा के लिए कामना करें। कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सभी लोग मास्क जरूर लगाये। सामाजिक दूरी का पालन करें। भीड़भाड से बचें, एक जगह एकत्र होकर आपस में चर्चा न करें घरों में रहें सुरक्षित रहे। आपकी सुरक्षा ही परिवार की सुरक्षा है इस कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्रशासन का सहयोग करें।
पत्रकारों ने लोगों से की अपील लाॅकडाउन के दौरान घर पर ही रहे
