जानिसार अख्तर/ लखनपुर : लॉकडाउन नियमों का पालन कराने के लिए लखनपुर तहसीलदार व इंसीडेंट कमांडर श्रीमती शिवानी जयसवाल के द्वारा निगरानी दल का गठन किया गया है जो नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी लॉकडाउन नियमों का पालन कराने निगरानी दल के द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में लखनपुर तहसीलदार व इंसीडेंट कमांडर श्रीमती शिवानी जायसवाल के नेतृत्व में राजस्व पुलिस व नगरीय अमला की टीम ने कार्यवाही करते हुए 14 अप्रैल दिन बुधवार को दो दुकानों को सील करते हुए लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों से 53 सो रुपए का चालान काटा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनपुर नयाब तहसीलदार के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने 14 अप्रैल दिन बुधवार को लखनपुर विकासखंड के ग्राम गोरता व ग्राम गणेशपुर में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करते हुए दुकान खुला पाए जाने पर दुकानों को सील किया गया है। साथ ही लखनपुर तहसीलदार व इंसीडेंट कमांडर श्रीमती शिवानी जयसवाल के निर्देश पर नायब तहसीलदार श्रुति धुर्वे के नेतृत्व में संयुक्त टीम के द्वारा 13 अप्रैल की शाम ग्राम गुमगरा पहुंच सप्ताहिक बाजार को बंद करवाते हुए दो दुकानों को बंद करवाते चालानी कार्रवाई की गई थी।
तहसीलदार के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर दो दुकानें सील कर 5300 सौ रुपए का काटा चालान

