रविशंकर गुप्ता / अम्बिकापुर : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक श्री टीआर कोशिमा ने मंगलवार को देर शाम अम्बिकापुर के प्रमुख चैक-चैराहों तथा मार्गों पर जिले में लगाए गए लॉकडाउन क की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रतिबन्धात्मक आदेश में दी गई अनुमति के परे बाहर निकलने वालों पर सख्ती बरतने तथा चालानी कार्यवाही के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने घड़ी चैक तथा खरसिया नाका में बेवजह घूमने वालों तथा वाहन चालकों को फटकार लगाकर अधिकारियों को चालानी कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग अनुमति के तहत बाहर निकल रहे है उन्हें मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन कराएं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने मंगलवार प्रातः 6 बजे से पूरे जिले के कंटेन्मेंट जोन घोषित कर प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किया गया है। नियमों का पालन कराने जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी डटे हुए हैं। सुबह से ही अधिकारी सड़क पर उतरकर स्थिति का जायजा लेते रहे। इसके साथ ही जिले की सीमा तथा प्रमुख मार्गों पर बने चेक पोस्ट पर पुलिस का पहरा भी सख्त है।
निरीक्षण के अम्बिकापुर एसडीएम श्री प्रदीप साहू, तहसीलदार श्री ऋतुराज बिसेन तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर व एसपी ने सड़क पर उतरकर लॉकडाउन की स्थित का लिया जायजा, बेवजह घूमने वालों पर सख्ती के निर्देश
