भोपाल। शहर में 57 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले कलेक्टर अविनाश लवानिया अस्पताल में बेड बढ़ाने को लेकर कहा कि बेकाबू होते कोरोना संक्रमण से अस्पताल में जगह नहीं है।
शहर में नए कोविड सेंटरों को खोले के लिए प्रशासन ने कवायद शुरू की है। सामुदायिक भवनों को कोविड सेंटर बनाया जाएगा । इसके लिए दो दर्जन से अधिक स्थान चिन्हित किए गए हैं। रेड क्रॉस अस्पताल को कोविड सेंटर बनाने की तैयारी पहले ही शुरु की जा चुकी है। इससे पहले चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जानकारी दी है कि रेड क्रॉस अस्पताल को कोविड-19 बनाया गया है। बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के उपाय किए जा रहे हैं। यहां पर भी ओपीडी आईपीडी और बिस्तर उपलब्ध हैं, इसलिए इसे भी कोविड सेंटर बनाया गया है। बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। रोजाना कोरोना के सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 1,84,372 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,38,73,825 हुई। 1,027 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,72,085 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 13,65,704 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,23,36,036 है। देश में कुल 11,11,79,578 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 184,372 नए कोरोना केस आए और 1027 लोगों की जान चली गई है। हालांकि 82,339 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले सोमवार को 161,736 नए केस आए थे। पिछले साल 2 अक्टूबर को 1069 संक्रमितों की मौत हुई थी।
राजधानी के 57 क्षेत्रों को बनाया जाएगा कंटेनमेंट जोन, अस्पताल फुल, सामुदायिक भवनों को कोविड सेंटर बनाने की तैयारी शुरु

