पुलस्त शर्मा / मैनपुर : गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में कोरोना का कहर लगातार जारी है बीते कुछ दिनों में जो एक्टीव मामले सामने आये है उससे पूरा मैनपुर विकासखंड दहशत मे है मैनपुर क्षेत्र में बीते एक सप्ताह के भीतर लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढती जा रही है मैनपुर विकासखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमितो का आकड़ा सैकड़ा पार कर लिया है। वहीं कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलो को देखते हुए जिला प्रशासन ने 13 अप्रैल से 23 अप्रैल संपूर्ण जिले कों कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए 10 दिनो का लाॅक डाउन किया गया है मैनपुर विकासखंड में लाॅक डाउन के पहले ही दिन कुल 17 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है। खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ गजेन्द्र धु्रव ने बताया कि मैनपुर विकासखंड क्षेत्र मे आज मंगलवार को कुल 17 कोरोना के मरीजो की पुष्टि की गई है जिनमें मैनपुर से 6, बरदुला से 6, उरमाल से 2, झरगांव से 1 एवं अमलीपदर से 2 मरीज मिले है। मैनपुर विकासखंड क्षेत्र में कोरोना के बढते मामले के बीच ग्राम पंचायतों द्वारा कोरोना सक्रमित चिन्हांकित ईलाको को बास बल्ली से घेरकर कन्टेनमेंट जोन बनाकर सेनेटाईजिंग किया जा रहा है।
लाॅक डाउन के पहले दिन मैनपुर विकासखंड क्षेत्र में मिले 17 कोरोना संक्रमित मरीज
