संजय महिलांग/नवागढ़ : नवागढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू पूर्ण लॉकडाउन के दौरान सोमवार को नवागढ़ में आम जनजीवन प्रभावित रहा. लॉकडाउन के चलते आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी निजी सार्वजनिक परिवहन, सरकारी और निजी कार्यालय, बैंक और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद हैं। लॉकडाउन के दायरे से बाहर रखी गईं जरूरी सेवाएं जैसे दवा की दुकानें और स्वास्थ्य केंद्र खुले रहे. जिले में अप्रैल में राज्यव्यापी लॉकडाउन का पहला चरण लागू होने के बाद से स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए एक साप्ताहिक पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया है, जिसके तहत अलग अलग जिलों में अलग अलग तारिक पर पाबंदियां लागू की गई हैं. नवागढ़ में कोविड-19 के 1 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या सोमवार को बढ़कर 3 हो गई. नवागढ़ के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई थी. इस बंद को सफल बनाने के लिए नवागढ़ थाना प्रभारी रणजीत प्रताप सिंह पूरे स्टाफ के साथ राजीव गांधी चौक में बेरिकेड्स लगाकर निगरानी कर रहे हैं। नगर वासियों के सहयोग से पूर्ण लॉक डाउन का दूसरा दिन शन्ति पूर्ण है।