- अनुविभागीय अधिकारी छुरा अंकिता सोम ने जारी किया आदेश
यामिनी चंद्राकर/ छुरा : नगरीय क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंकिता सोम ने नगर के व्यापारियों के साथ नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक कर यह फैसला लिया है कि छुरा नगर की सभी दुकाने आज से सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक ही खुली रहेगी साथ ही नगर में हर सप्ताह लगने वाली साप्ताहिक बाजार भी आगामी आदेश तक बंद रखने का आदेश जारी किया है हालांकि अधिकारी ने पेट्रोल पंप,मेडिकल स्टोर्स,शासकीय कार्यालय को खुला रखने की अनुमति दी है।नगर में संचालित रेस्टोरेंट ,भोजनालय, टेक अवे आधार पर उपभोक्ताओं को भोजन रात्रि 8 बजे तक ही प्रदाय कर सकते है।वही चाय नास्ता गुपचुप आइसक्रीम एवं अन्य सभी ठेले जो ख़ाद्य्य पदार्थ का विक्रय करते है वे उपभोक्ताओं को केवल पार्सल सेवा ही प्रदाय कर सकते है। अनुविभागीय अधिकारी छुरा द्वारा जारी आदेश का पालन नही करने वालो पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि गरियाबंद जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मरीजो कि संख्या बढ़ती जा रही है छुरा नगर में भी लगातार कोरोना संक्रमित पाए जा रहे है ऐसे में इस महामारी को रोकने के लिए प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ रहा है

