अक्कू रिजवी/ कांकेर : कल दिनांक 8-4- 2021 दिन गुरुवार को राजापारा जैन मंदिर के बाजू व शिव मंदिर के पीछे टीकाकरण व मास्क लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। कोरोना के बढ़ते प्रकरण को देखते हुए लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है यह अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा । इस कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से जन सहयोग संगठन के अध्यक्ष समाजसेवी अजय पप्पू मोटवानी, धर्मेंद्र प्रताप देव, संत कुमार रजक, करण नेताम, विकास चौरसिया, राधे लाल पटेल,तथा राजापारा के अनेक नागरिक उपस्थित थे।
समाजसेवी पप्पू का महामारी जागरूकता अभियान

