- सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए आशा अग्रवाल, रजनी अग्रवाल पर बनी सहमति
विकास अग्रवाल/खरसिया। नगर की सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहने वाली मारवाड़ी युवा मंच की जागृति शाखा का गठन स्थानीय राम जानकी मंदिर में हुआ सम्पन। जिसमे पिछले वर्ष का आय व्यय का ब्यौरा दिया गया जिसको सर्वसम्मति से पास किया गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्चना गर्ग की उपस्थिति में उपस्थित सभी महिलाओं द्वारा सर्वसम्मति से रजनी अग्रवाल झर्रा को नए सत्र के लिए अध्यक्ष चुना गया उसके बाद सभी के सुझाव से सचिव के लिए आशा अग्रवाल के नाम पर सहमति बनी वही कोषाध्यक्ष के लिए रजनी अग्रवाल के नाम पर आम सहमति बनी जिसका उपस्थित जागृति शाखा की सभी सदस्यों ने बधाई देकर स्वागत किया। कल हुए इस नए गठन में इन महिलाओं उपस्थित सराहनीय उपस्थिति रही लता अग्रवाल प्रेमलता अग्रवाल सरिता अग्रवाल रेखा गर्ग प्रीति गिरधर अग्रवाल प्रीति अग्रवाल रजनी अग्रवाल (अध्यक्ष) आशा अग्रवाल (सचिव) रजनी अग्रवाल (कोषाध्यक्ष) रेनू अग्रवाल श्वेता अग्रवाल निधि अग्रवाल ममता अग्रवाल अनिता अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति में मारवाड़ी युवा मंच की जागृति शाखा का गठन किया गया।