नई दिल्ली: देशभर में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। हालात को देखते हुए महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों की सरकार ने शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए फिर से मार्च 2020 में देश में जैसा नजारा था एक बार फिर वैसा ही कुछ कुछ नजारा देखने को मिल रहा है। दरअसल प्रवासी मजदूरों की घर वापसी का दौर शुरू हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल गुरुवार दोपहर बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों की भीड़ देखने को मिली। बताया गया कि शहरों में लॉकडाउन की स्थिति पैदा होने के बाद वे फिर से अपनी घर की ओर लौट रहे हैं।
प्रवासी मजदूरों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि संक्रमण बढ़ने के साथ ही उन्हें फिर से लॉकडाउन लगाए जाने का डर सता रहा है। उनका कहना है कि अगर लॉकडाउन जैसी स्थिति अगर बनती है तो वो यहां फंसना नहीं चाहते हैं। इस कारण वे अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं।
बता दें कि मार्च 2020 में केंद्र सरकार ने संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन का ऐलान कर दिया था। इसके बाद से प्रवासी मजदूर अपने घर की ओर वापसी करने लगे थे। हालात ऐसे थे कि कुछ लोग पैदल ही अपने घर की ओर निकल पड़े थे।

