रायपुर। सहायक खाद्य अधिकारी शाहनवाज खान की गुरूवार को कोरोना से मृत्यु हो गई। इस वजह से रायपुर कलेक्टोरेट का खाद्य शाखा सील कर दिया गया है। बताया गया कि सहायक खाद्य अधिकारी शाहनवाज खान और उनका पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया। खान का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। गुरूवार को उनका निधन हो गया। निधन की सूचना मिलने के बाद कलेक्टेट का खादय विभाग सील कर दिया गया।
खाद्य अफसर शाहनवाज खान की कोरोना-मौत, दफ्तर सील

