● इसकी शिकायत सीधे खाद्य अधिकारी विमल कुमार के पास पहुंची त्वरित कार्यवाही करने का दिया आश्वासन
● कांकेर में कुछ चिन्ह अंकित व्यापारियों ने गुटका गुड़ाखू को ब्लैक करने का कार्य शुरू कर दिया है
● धड़ल्ले से हो रही है इनकी कालाबाजारी जल्द से जल्द इन कालाबाजारी को पकड़ा जाएगा
अक्कू रिजवी/ कांकेर : कांकेर शहर के कुछ व्यापारियों ने आपदा को अवसर बनाते हुए पहले तो गुड़ाखू की कालाबाजारी जमकर की और जब उसमें कुछ व्यापारियों के खिलाफ कार्यवाही हो गई तो गुड़ाखू के दाम अवश्य नीचे आ गए लेकिन तब तक अपने प्लान बी के अनुसार चालाक व्यापारियों ने गुटखा पान मसाला का ब्लैक करना शुरू कर दिया है, जिनके दाम देखते देखते तीन चार गुने हो गए हैं। अभी रायपुर में लाॅक डाउन लगा नहीं है, उससे पहले ही कांकेर के व्यापारियों ने भाव बढ़ा दिए हैं। इस संबंध में प्रशासन से शिकायत करने पर फूड एंड ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर विमल सिंह ने आश्वासन दिया है कि इस प्रकार की कालाबाजारी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा तथा कड़ी से कड़ी धाराएं लगाई जाएंगी। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी लॉकडाउन जैसी आपदा को अवसर बनाते हुए चालाक व्यापारियों ने लाखों रुपए पीट डाले थे। आम जनता की परेशानी दूर करने हेतु स्थानीय प्रशासन शीघ्र ही कार्यवाही करेगा ऐसी आशा की जाती है।

