- अब नहीं चलेगी कोई सिफारिश होगी सीधे कार्यवाही
- कांकेर यातायात पुलिस ने फिर कड़ी कार्यवाही करना शुरू किया
अक्कू रिजवी / कांकेर। कांकेर शहर की यातायात समस्या से सही तरीके से निपटने हेतु यातायात प्रभारी रोशन कौशिक तथा उनकी टीम निरंतर प्रयासरत हैं, फिर भी बहुत नागरिक ऐसे हैं, जो लगातार अपीलों के बाद भी यातायात सुधार हेतु पुलिस प्रशासन की मदद नहीं करते ,उल्टे नियमों को तोड़ते हुए पुलिस तथा पब्लिक दोनों की परेशानियां बढ़ाते हैं। ऐसे विघ्न संतोषी लोगों से पार पाने के लिए कभी-कभी यातायात पुलिस को कड़े कदम भी उठाने पड़ते हैं, जैसे आज यातायात टीम ने ऊपर-नीचे रोड ,पुराना बस स्टैंड आदि स्थानों में नो पार्किंग जोन में अस्त व्यस्त, बेतरतीब ,लापरवाही पूर्वक खड़े किए गए चार पहिया वाहन चालकों एवं मालिकों के विरुद्ध सुबह से मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही शुरू कर दी है। जिसके तहत ऐसे खड़े वाहनों को यातायात पुलिस द्वारा बड़े-बड़े तालों से जकड़ा जा रहा है और जुर्माने की रकम वसूलने की तैयारी है। ज्ञात हुआ है कि यदि इस कार्यवाही से भी वाहन चालकों पर असर ना पड़ा तो जुर्माने की रकम बढ़ाने की बात भी सोची जा सकती है। चालानी कार्यवाही की बात सारे काँकेर शहर में तेजी से फैल गई और देखते ही देखते सड़कों पर वाहनों की भीड़ कम हो गई। निश्चित रूप से इस कार्यवाही से उन बड़े वाहनों को भी राहत मिली होगी ,जो कांकेर के नेशनल हाईवे 30 से गुजरते हैं।

