विकास अग्रवाल/ खरसिया। गिरधर गुप्ता ओपी चौधरी श्रीचंद रावलानी समेत भाजपा के नेताओं द्वारा नगर के शोक संतप्त परिवारों के घर पहुँचकर दी सांत्वना। शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल (दवाई) की माता जी श्रीमती मिश्री देवी अग्रवाल एवं पूर्व पार्षद अवधनारायण (बंटी) सोनी की माता जी श्रीमति रुकमणी देवी सोनी बजरंग अग्रवाल सपोसवाल की माता जी श्रीमती नान्हीं देवी अग्रवाल और अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भोगीलाल यादव के पिता जी सोभीराम यादव के निधन पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इन सभी शोक संतप्त परिवारों के निवास पर पहुँचकर उनके पिता और अन्य की माताओं के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी और से श्रद्वांजलि अर्पित कर उनके परिवार को ढांढस बंधाया और उन सभी परिवारों के कुशलक्षेम पूछकर इनके आकस्मिक निधन पर गहन दुख जताया। जिनमे प्रमुख रूप से प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य गिरधर गुप्ता ओपी चौधरी, श्रीचंद रावलानी, खरसिया नगर मंडल अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, दीनदयाल गुप्ता महामंत्री विजय शर्मा आनंद अग्रवाल युवा मोर्चा के उमाशंकर शर्मा सौरभ अग्रवाल सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया।
मिश्री देवी, रुकमणी देवी, नान्हीं देवी, और सोभीराम को भाजपाइयों ने दी श्रधांजलि
