तापस सन्याल / दुर्ग : कमिश्नर श्री हरेश मंडावी ने  लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने शहर में शाम को भी निगम अमले के साथ भ्रमण किया । उन्होंने  इंदिरा मार्केट  हरि बाजार  होटल मान एरिया  तमिल पारा  ब्राह्मण पारा  गांधी चौक  स्टेशन रोड  3D  केलाबाड़ी  आदि क्षेत्रों में घूम-घूम कर नागरिको को जिला प्रशासन के गाइडलाइन अनुसार लॉकडाउन का पालन करने के लिए सहयोग देने अपील की  । शाम को कमिश्नर ने अमले के साथ इंद्रिरा मार्केट क्षेत्र, चौक चौराहे,गली मोहल्ले एव अन्य जगहों पर निरीक्षण किया । इस दौरान  ब्राह्मण पारा  और गांधी चौक क्षेत्र में  89 लोग  घूमते नजर आए  उन्होंने  इनको बुलाकर  घर से बाहर निकलने की वजह पूछा  और पूछताछ के बाद  उन्हें  वापस घर भिजवाए ।  उन्होंने सभी से लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने कहा । उन्होंने कहा नागरिक लॉकडाउन में अपने घर पर सुरक्षित रह कर शासन-जिला प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं । कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए यह बेहद आवश्यक है कि घर पर रहें, सुरक्षित रहें ।  कोविड से संबंधित लक्षण दिखाई देने पर अपना कोरोना जांच जरूर कराएं । निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,शिव शर्मा, जसवीर भुवाल,मेनसिंग मंडावी, सुरेश भारती, लव कुश, शौयब अहमद,विनित वर्मा एव निगम अमला मौजूद थे।
आयुक्त ने बेवजह घूमने वाले 9 लोगों को पूछताछ कर वापस घर लौटाया

