प्रांतीय वॉच

एसडीएम व तहसीलदार ने नगर में बनाए गए 8 नवीन वैक्सीनेशन सेंटरों का किया निरीक्षण

Share this
जानिसार अख्तर / लखनपुर : छत्तीसगढ़ सरकार के मनसा अनुरूप सरगुजा कलेक्टर के निर्देश पर लखनपुर नगर के 15 वार्डों में कुल 8 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं जहां नगर के 45 से अधिक उम्र वाले लोगों को कोविड-19 का टीका लगाना है एसडीएम तहसीलदार के निर्देश पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन घर घर जाकर लोगों को  जागरूक कर वैक्सीनेशन सेंटर में कोविड-19 का टीका लगवाने आग्रह किया गया है।लखनपुर एसडीएम अनिकेत साहू तहसीलदार शिवानी जायसवाल ने 7 अप्रैल दिन बुधवार को लखनपुर नगर पंचायत में बनाए गए नवीन वैक्सीनेशन सेंटरो का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए  हैं। साथ ही लखनपुर एसडीएम अनिकेत साहू तहसीलदार श्रीमती शिवानी जायसवाल ने  नगर सहित क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा है कि आप सभी वैक्सीनेशन सेंटर में आकर कोविड-19 का अवश्य लगाएं। साथ ही करुणा संक्रमण से बचाव हेतु घर से बाहर निकलने पर मांस का उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य रूप से करें कोविड-19 का टीका लगवाने और कोविड-19 नियमों का पालन करने से आप  और अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत लखनपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रभाकर शुक्ला तहसीलदार एजाज हाशमी नायब तहसीलदार श्रुति धुर्वे सहित राजस्व अमला मौजूद रहा। लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद अमित बारी ने क्षेत्रवासियों से कोविड-19 का टीका लगवाने के साथ-साथ क्षेत्रवासियों को कोविड-19 पालन करने की भी अपील की गई
जनपद उपाध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों से कोविड-19 का टीका लगवाने तथा कोविड-19 नियमों का पालन करने की  अपील
विश्वव्यापी कोरोना महामारी के दूसरे लहर में लखनपुर विकासखंड में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं जिसे देखते हुए लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने सभी पात्र लोगो को कोविड-19 टीका लगवाने  अपील की है।उन्होंने कहा यदि हम सब मास्क पहनने, उचित दूरी और बार-बार हाथ धोने के हैल्थ प्रोटोकॉल की पालन अनिवार्य रूप से नहीं करेंगे, तो कोरोना वायरस का संक्रमण भयावह रूप ले लेगा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ जंग को प्रभावी तरीके से लड़ने के लिए प्रदेशवासियों को राज्य सरकार का सहयोग करना होगा। साथ ही, उन्हें टीकाकरण के लिए भी आगे आना चाहिए। हर प्रदेशवासी को 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण करवाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और एक-दूसरे को इसके लिए प्रेरित करना चाहिए चिकित्सा विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी कर रखी है कि टीके के लिए पात्र हर व्यक्ति को कोविड टीका लगाया जाए, ताकि कोरोना का संक्रमण होने पर भी शरीर पर इसके दुष्प्रभावों को कम किया जा सके।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *