प्रांतीय वॉच

शौचालय की राशि हितग्राहियों एवम जनपद कार्यालय में वापस करने का आदेश 

Share this
  • पूर्व सरपंच एवं पूर्व सचिव पर लगा शौचालय राशि आहरण करने का आरोप 
दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर : जनपद पंचायत जैजैपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेंदुरस में सन 2020 में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया था ,जिसमें अभी तक ग्राम पंचायत  सेंदुरस में शौचालय का निर्माण नहीं हुआ । वहीं पर सरपंच एवं सचिव के द्वारा मोटी राशि निकालकर आहरण कर लिया गया है ,जबकि यह राशि शौचालय के लिए प्रोत्साहन राशि है । शौचालय निर्माण करने पर प्रति हितग्राही को 12000 ₹12000 प्रोत्साहन राशि शासन की ओर से दिया जाना था ,जो आज पर्यंत तक सरपंच एवं सचिव के द्वारा उन हितग्राहियों को नहीं मिला जिनके घर में वे अपने पैसे से शौचालय निर्माण किया गया था। शौचालय की राशि ना मिलने की वजह से ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला पंचायत जांजगीर में किया जहां पर सच्चाई सामने आई कि पूर्व सरपंच श्रीमती  माधुरी साहू एवं पूर्व सचिव लक्ष्मण दास महंत के द्वारा 700047 हजार( सात लाख सैंतालीस हजार रुपये) शौचालय की प्रोत्साहन राशि निकालकर आहरण कर लिया गया है इसके संबंध में शिकायत किया गया। उसी शिकायत को मद्देनजर रखते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैजैपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचराम  धृतलहरें को नोटिस में यह आदेश दिया की 5 दिवस के अंतर्गत  हितग्राहियों को शौचालय की प्रोत्साहन राशि वापस दिया जाए या फिर उन्हें ना देकर जनपद पंचायत में शौचालय की प्रोत्साहन राशि को जमा किया जाए। यदि 5 दिवस के अंतर्गत सरपंच एवं सचिव के द्वारा राशि जमा नहीं की जाती या हितग्राही को नहीं दिया जाता तो उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया जाएगा । देखने वाली बात यह है कि 2020 की राशि अभी तक उन हितग्राहियों को नहीं मिलने पर जिला पंचायत के आदेश का अवहेलना, स्वेच्छा चारिता के साथ में लापरवाही जनपद पंचायत जैजैपुर एवं सरपंच /सचिव की होगी। इसे देखते हुए 5 दिवस के अंतर्गत शौचालय की प्रोत्साहन राशि  उन हितग्राहियों को नहीं दिया जाता या जनपद पंचायत जैजैपुर में जमा नहीं किया था तो मजबूरन होकर जिला पंचायत जांजगीर के द्वारा पूर्व सरपंच श्रीमती माधुरी साहू एवं पूर्व सचिव लक्ष्मण दासमहंत के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया जाएगा ,जिसकी जिम्मेदारी जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जैजैपुर एवं पूर्व सरपंच माधुरी साहू एवं पूर्व सचिव लक्ष्मण दास महंत स्वयं जिम्मेदार रहेंगे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *