
(बीजापुर वॉच) ब्यूरो समैया पागे l तीन तारीख को तर्रेम थानाक्षेत्र के टेकुलगुडा में नक्सली और पुलिस के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में कुल 23 जवान शहीद हो गए। वहीं मुठभेड़ में नक्सलियों से लड़ते हुए जम्मू कश्मीर का रहनेे वाला कोबरा का जवान राजेश्वर सिह मन्हास किसी तरह नक्ससियों के हाथ लग गया । वहीं मुठभेड़ में घायल जवानों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी हैं। नक्सलियों ने उनके कब्जे में सुरक्षित रहें जवान की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल की हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जवान सुरक्षित है.
*नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर कहीं ये बात*

तर्रेम हमले के मामले में नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर हमले में चार नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टी। शहीद जवानों के परिवारों के प्रति नक्सलियों ने किया खेद प्रकट। नक्सलियों ने हमले में 14 हथियार और दो हज़ार से अधिक कारतूस किया जब्त। नक्सलियों की दण्डकारण्य स्पेशल ज़ोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने जारी किया है प्रेस नोट। लूटे हथियारों की तस्वीर भी नक्सलियों ने की जारी। वार्ता के लिए कभी भी तैयार है माओवाद संगठन। सरकार नहीं है ईमानदार- माओवादी। वार्ता के लिए अनुकूल माहौल बनाने का ज़िम्मा है सरकार का- माओवादी। नक्सलियों ने बंधक कोबरा जवान को छोड़ने के सम्बंध में जारी किया बयान। सरकार मध्यस्थों के नामों का करें ऐलान। उसके बाद माओवाद संगठन बंधक जवान को करेंगे रिहा। तब तक जवान रहेगा जनताना सरकार की सुरक्षा में रहेगा सुरक्षित।
