देश दुनिया वॉच

लापता जवान की रिहाई के लिए प्रदर्शन, परिजन बोले- कुछ तो बताए सरकार

Share this

जम्मू-कश्मीर: बीजापुर एनकाउंटर में लापता हुए कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मनहास की रिहाई के लिए स्थानीय लोगों ने जम्मू-अखनूर राजमार्ग को जाम कर दिया. इस विरोध प्रदर्शन में मिसिंग जवान के परिवारवाले भी शामिल हुए. लोगों का कहना है कि सरकार उन्हें राकेश्वर के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रही है. लापता जवान की रिहाई के लिए प्रदर्शनलापता जवान के भाई ने कहा कि पहले ही 5 दिन बर्बाद हो चुके हैं. अभिनंदन को पाकिस्तान से वापस लेकर आए थे, उनका भाई तो देश में ही है. सरकार जल्द से जल्द उनके भाई को लौटा कर लाए. लापता जवान के परिजनों का कहना है कि वे तभी भरोसा करेंगे, जब उनका बेटा घर आ जाएगा. परिजन ने कहा कि अभी उन्हें सरकार या प्रशासन की तरफ से कुछ नहीं बताया गया है.पढ़ें- ‘वो मेरे पति बाद में हैं, पहले आपके जवान हैं, सरकार उन्हें वापस लाए’पत्नी ने भी की अपीलजवान की पत्नी मीनू ने सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द कोई मध्यस्थ भेजकर उनके पति को वापस लाया जाए. मीनू ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने अब तक कुछ नहीं कहा है. किसी ने अब तक ये नहीं बताया कि गवर्मेंट उनके पति को छुड़ाने के लिए क्या कर रही है ? पत्नी रुंधे गले से बोली कि हम कुछ नहीं कर सकते, जो करना है गवर्मेंट को करना है. लेकिन सरकार कुछ नहीं कह रही है. क्या उन्हें अपने जवान की कोई फिक्र नहीं है ?स्थानीय पत्रकार ने किया दावाबस्तर के एक स्थानीय पत्रकार गणेश मिश्रा ने दावा किया है कि नक्सलियों ने उन्हें दो बार फोन करने लापता जवान के कब्जे में होने की बात कही है. गणेश मिश्रा ने कहा कि उन्हें सोमवार और मंगलवार को नक्सलियों ने फोन किया. पत्रकार का दावा है कि नक्सलियों ने उसे जवान के घायल होने की जानकारी दी है. पत्रकार के मुताबिक नक्सलियों ने कहा है कि वे जवान का इलाज कर रहे हैं, दो दिन में उसे छोड़ देंगे.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *