वाॅच ब्यूरो/ छुईखदान : छुईखदान में कोरोना में तांडव मचा कर रखा है। पिछले वर्ष लगभग 15 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है इस वर्ष मार्च के अंतिम सप्ताह से लेकर अभी तक 7 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है छुई खदान नगर में कोविड-19 का दो सेंटर बनाया गया है शहर वासियों के लिए मितानिन भवन व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बालक स्कूल इसके अतिरिक्त 13 अन्य अन्य ग्रामों में टीकाकरण का कार्य कराया जा रहा है प्रतिदिन छुईखदान ब्लॉक में लगभग उन्नीस सौ से लेकर 2000 के आसपास टीकाकरण का कार्य सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है छुई खदान में current time के लिए आईटीआई को सेंटर बनाया गया है जहां क्षमता 50 व्यक्तियों के लिए है कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पहले केस रेफर करते थे पेंड्री राजनांदगांव वहां भी फुल हो जाने के कारण समस्याएं बढ़ती ही जा रही है समय समस्या स्थिति को ध्यान में रखते हुए आईटीआई में जिन व्यक्तियों को सांस लेने में तकलीफ है उन्हें अब रेफर करने की वजह आईटीआई में ही 10 विस्तारा की व्यवस्था की गई है इस कार्य को सफल संचालन हेतु आईटीआई में समय-समय पर डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें डॉक्टर मंडावी डॉ भूपेश ठाकुर वा डॉ अविनाश डॉ विनायक रामटेके के साथ ही साथ व्यवस्था को व्यवस्थित करने वह सफल संचालन हेतु मॉनिटरिंग का कार्य जानकारी लेना भेजना समस्या का निराकरण हेतु बीपीएम बृजेश ताम्रकार जी लगे हुए हैं सबसे बड़ी समस्या मरीजों को रखने की जगह के लिए बड़ी समस्या आ रही है quiz 19 के लक्षण के प्रति जागरूकता दिखाते हुए स्वास्थ्य विभाग 8 yeah 10 दिनों में छुट्टी दे रहे हैं साथ ही साथ बार-बार यह समझाइए दी जा रही है बेकार ना निकले बाहर किसी प्रकार से सारी वस्तुएं ना खरीदें कारण संक्रमण कहीं से भी आ सकता है इसलिए आवश्यक है आवश्यकता पड़ने पर ही मार्क्स लगाकर हाथ send it rice वा डिस्टेंस मेंटेन कर कार्य करें स्वस्थ रहने हेतु जो उपाय वह निर्देश दिए जा रहे हैं उसका भरपूर पालन करें स्मरण रहे राजनांदगांव जिले में छुईखदान को रोना की दृष्टि से तीसरे स्थान पर है डूंगरगढ़ खैरागढ़ के बाद छुईखदान के आसपास व छुईखदान इसका फैलाव बढ़ता ही जा रहा है छुईखदान ब्लॉक में लोधी नवागांव बुरहान भाट गंडई गाता पार वा कई ग्रामों में Din Pratidin संक्रमण का खतरा बढ़ते ही जा रहा है इसलिए सलाह दी जाती है आवश्यक है तो बाहर निकले अन्यथा घर में परिवार के साथ स्वस्थ रहें सुखी रहें और कोरोना जैसे महामारी से बचे l
छुई खदान में कोरोना का तांडव

