अक्कू रिजवी/ कांकेर : कांकेर नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं उससे संबंधित सूचनाओं के संकलन के लिए कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 21 में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नम्बर 07868–241249 है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार को बनाया गया है , उनका मोबाइल नम्बर 7415237266 है। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर से प्राप्त जानकारी एवं सूचनाओं को तत्काल प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार के संज्ञान में ला कर निराकरण के लिए नियंत्रण कक्ष में सहायक शिक्षक श्रीमती नम्रता टांडिया, श्रीमती मोना रजक, श्रीमती दीपिका सेने, सुश्री श्रद्धा चंद्रवंशी तथा सहायक ग्रेड-03 सौरभ कुमार ब्यास , रविदास मानिकपुरी और भृत्य देवेन्द्र करंगा एवं कृष्णा लाल यादव की ड्यूटी पालियों में लगाया गया है।
नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

