- पेट्रोल पंप में भी ’’नो मास्क,नो गुड्स’’ का फ्लैक्स लगाना जरूरी
- अब तक 4 लाख से अधिक की चालानी कार्यवाही
रविशंकर गुप्ता /अम्बिकापुर : कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम तथा नियंत्रण हेतु राजस्व, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग तथा पुलिस विभाग की संयुक्त निगरानी दल द्वारा नगर निगम क्षेत्र के चौक-चौराहों, दुकानों, सब्जी बाजारों में बिना मास्क के घूमने वालों पर चालानी कार्यवाही कर अर्थदण्ड वसूला जा रहा है तथा लोगों को मास्क लगाने और शारीरिक दूरी बनाए रखने की समझाईश दी जा रही है। गुरुवार कोे एसडीएम अम्बिकापुर श्री प्रदीप साहू के नेतृत्व में निगरानी दलों ने पेट्रोल पंप सहित व्यापारिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। पेट्रोल पंप संचालकों को बिना मास्क के पेट्रोल नही देने तथा ’’नो मास्क नो गुड्स’’ का फ्लेक्स लगाने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार गुदरी बाजार में भी लोगो को मास्क पहनने की समझाईश दी गई तथा मास्क का वितरण भी किया गया। कंपनी बाजार में सब्जी विक्रेताओं के प्रतिनिधियों से बाजार को अन्यत्र शिफ्टिंग के सम्बंध में चर्चा की गई जिस पर प्रतिनिधियों ने 2 दिन बाद अवगत कराने की बात कही। इसी प्रकार गुदरी बाजार के सब्जी विक्रेताओं को कलाकेन्द्र मैदान में शिफ्ट करने पर भी चर्चा की गई। संयुक्त निगरानी दल द्वारा बिना मास्क के घूमने वाले अब तक 2 हजार 837 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 4 लाख 35 हजार 370 रुपए की राजस्व वसूली की गई है। टीम द्वारा बिना मास्क के घूमने वालों पर चालानी कार्यवाही करने के साथ ही दुकानों व सब्जी बाजारों में शारीरिक दूरी का पालन करने की समझाईश दी जा रही है।कलेक्टर श्री संजीव झा ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें। अनिवार्य काम पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। ’’दो गज दूरी मास्क है जरूरी’’ के नियमों का कड़ाई से पालन करें। आम जनता की सहभागिता के बिना कोरोना को रोक पाना मुश्किल है। सभी अपनी जिम्मेदारी को समझें और जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा करें। 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोविड-19 का वैक्सीनेशन अवश्य कराएं। यह कोरोना के दुष्चक्र को रोकने के लिए कारगर उपाय है।
कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने सामाजिक संगठन उदारता से करें मदद- बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से कोविड-19 से प्रदेश में उत्पन्न परिस्थितियों के संबंध में समाज प्रमुखों से संभाग मुख्यालयों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। बैठक में गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चैबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, महिला एवँ बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह, आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, लोक स्वास्थ्य एवँ यांत्रिकी मंत्री श्री गुरु रुद्र कुमार एवँ राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री राजेश तिवारी, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणुजी. पिल्ले, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, संचालक स्वास्थ्य मिशन डॉ. प्रियंका शुक्ला उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का संक्रमण जिस तेजी से बढ़ रही है उसे देखते हुए प्रतिबंधों में सख्ती लाना जरूरी हो गया है। पिछले बार के लॉकडाउन के दौरान जिस प्रकार से सामाजिक संगठनों ने आर्थिक और भौतिक रूप से लोगों की मदद की थी उसी उदार मन से जरूरतमंदों की मदद फिर से करनी होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना का टीकाकरण तेजी से किया जा रहा है। सभी पात्र लोग टीकाकरण जरूर कराये। कोविड-19 के जांच के साथ ही बाहर निकलने पर मास्क पहनना, शारीरिक दूरी बनाए रखना तथा हाथ को बार-बार धोना न भूलें। इस बात का जोर शोर से प्रचारित कर लोगो को जागरूक करें। हम सबको एकजुट होकर कोरोना से डट कर मुकाबला करना है। मुख्यमंत्री ने अस्पतालों एवं कोविड केयर सेन्टर्स में ऑक्सीजन सुविधा वाले बिस्तरों की संख्या बढ़ाने तथा लॉकडाउन वाले क्षेत्रों में जरूरतमंदों को भोजन एवं अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कोरोना संक्रमण की गंभीरता के हिसाब से मरीजों को अस्पताल में बिस्तर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी सिफारिश या दबाव के आधार पर बिस्तर न उपलब्ध कराये जाए। इससे केवल जरूरतमंद मरीजों को ही बिस्तर उपलब्ध हो सकेंगे और अनावश्यक रूप से कोई बिस्तर नहीं ले सकेगा। श्री बघेल ने कहा कि ऑक्सीजन वाले बिस्तर और वेंटिलेटर तक इसकी वास्तविक जरूरत वाले मरीजों की पहुंच सुनिश्चित करें। ऐसे मरीज जिन्हें ऑक्सीजन सुविधा की आवश्यकता नहीं है उन्हें कोविड केयर सेंटर्स या सामान्य बिस्तरों पर भर्ती कर इलाज उपलब्ध कराएं। संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर स्थित लोकसेवा केंद्र से वीडियो कोंफ्रंसिंग के जरिये कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, जिला पंचायत के सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह सहित विभिन्न समाजो के प्रमुख जुड़े हुए थे।
अब तक 3 हजार से अधिक लोगों की हुई ट्रेसिंग, अब रात्रि में भी होगी कांटेक्ट ट्रेसिंग की कार्यवाही
अम्बिकापुर 7 अप्रैल 2021/ कोविड पॉजिटिव मरीजों के प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आए लोगों की खोज-बीन कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग दल द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में ट्रेसिंग दलों के द्वारा नगर निगम अम्बिकापुर के 48 वार्डों में 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक कुल 3 हजार 391 लोगो की ट्रेसिंग किया गया है। पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने के 4 घंटे के भीतर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की कार्यवाही पूर्ण करने के लिए कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के द्वारा रात्रिकालीन कार्यवाही हेतु पृथक कांटेक्ट ट्रेसिंग दल गठित कर दिया गया है। यह दल संध्या 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक कांटेक्ट ट्रेसिंग की कार्यवाही पूर्ण करेगा।
रात्रिकालीन कांटेक्ट ट्रेसिंग दल के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित किया गया। डिप्टी कलेक्टर श्री नीलम टोप्पो, श्री प्रवीण भगत, जिला सर्वीलेन्स अधिकारी डॉ मनीष, जिला नोडल अधिकारी डॉ सुशील एक्का, सहायक चिकित्सा अधिकारी राजेश गुप्ता के द्वारा दल के सदस्यों को कांटेक्ट ट्रेसिंग का प्रशिक्षण दिया गया ।
गुदरी बाजार में थोक एवं फुटकर सब्जी विक्रय प्रतिबंधित
कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार अनुविभगिय दंडाधिकारी एवं इंसिडेंट कमांडर अम्बिकापुर श्री प्रदीप कुमार साहू के द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा जनस्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए अम्बिकापुर के गुदरी बाजार में थोक एवं फुटकर सब्जी विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करते हुए सब्जी बाजार को अस्थाई रूप से कलाकेन्द्र मैदान स्थानांतरित दिया गया है।जारी आदेश में कहा गया है कि सब्जी विक्रेतओं को शारीरिक दूरी एवं कोविड संबंधी समस्त नियमो का पालन करते हुए सब्जी विक्रय करना होगा। निर्देशो का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि गुदरी बाजार स्थित सब्जी बाजार रिहायशी क्षेत्र में होने तथा सब्जी मंडी के कम स्थान में होने के कारण सब्जी विक्रेताओं के द्वारा सब्जी।विक्रय करने से खरीददारांे का अत्यधिक भीड़ होती है जिससे शारीरिक दूरी तथा कोरोना वायरस के बचाव के नियमांे का पालन संभव नही हो पा रहा है।
कोविड अस्पताल में 78 कोरोना संक्रमित मरीजों का ईलाज जारी
मेडिकल काॅलेज के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया है कि मेडिकल काॅलेज कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में 7 अप्रैल की स्थिति में 78 मरीज भर्ती हैं जिनका ईलाज जारी है। कोविड-19 वार्ड में 30 मरीज सिम्पटोमैटिक, 07 मरीज आइसीयू में, 09 मरीज को उच्च रक्तचाप, 07 मरीज को मधुमेह एवं रक्तचाप, 10 मरीजों को मधुमेह तथा 15 मरीजों को ऑक्सीजन दिया जा रहा है। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों की सतत् निगरानी कर उपचार किया जा रहा है। मरीजों का बी.पी.पल्स. एवं ऑक्सीजन सेचुरेशन एवं अन्य वाईटल्स सामान्य है।

