(छुईखदान ब्यूरो ) अनिल त्रिपाठी | छुईखदान में पदस्थ गंडई छुईखदान के एसडीएम लवलेश कुमार ध्रुव ने एक आदेश जारी कर नगर में अलाउंस कराया 6 अप्रैल 2021 से आगामी आदेश तक लॉकडाउन लगाया जा रहा है जिसकी अवधि प्रतिदिन शाम को 6:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक सभी दुकाने बंद रहेंगे केवल पेट्रोल पंप मेडिकल स्टोर अस्पताल खुले रहेंगे दूध संग्रहण केंद्र में निश्चित अवधि तक दूध का संकलन एवं वितरण होगा आवश्यक होने पर ही व्यक्ति अपने घरों से निकले हैं बेकार घूमते हुए पाए जाने पर नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी सभी को कोरो ना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ने के कारण मार्क्स लगाना आवश्यक है साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग बार-बार हाथ धोना यह कार्य भी अवश्य करना चाहिए 45 साल से ऊपर पुरुष या महिलाओं को कोविड-19 का इंजेक्शन लगाना चाहिए हर व्यक्ति की या जवाबदारी है अपने आप को सुरक्षित रखते हुए दूसरों के लिए स्वस्थ एवं सुरक्षित रखें तभी हम कोराना को हरा सकते हैं लॉक डाउन की अवधि आगामी आदेश तक जारी रहेगी छुई खदान नगर पंचायत के लिए यह नियम आज से ही लागू हो गया है |
छुईखदान में लगा लॉकडाउन एसडीएम लवलेश कुमार ध्रुव ने जारी किया आदेश
