प्रकाश नाग /केशकाल : छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नही ले रहा हैं, प्रतिदिन हजारों की संख्या में नए केेेस सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में आज 6 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में जांच के दौरान15 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इस प्रकार से केशकाल में एक्टिव मरीजों की संख्या 52 पहुंच चुकी है। केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीडीएम करण लावत्रे से मिली जानकारी के अनुसार आज जांच के दौरान 15 लोगों की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आयी है। जिसमे से सुरडोंगर से 4, बोरगांव से 2, डीहीपारा से 2, सिंगनपुर से 2, केशकाल से 3, तथा कोरगांव से 1 तथा मस्जिद गली से 1 लोग शामिल हैं। सभी को होम आइसोलेशन में रहते हुए आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इस प्रकार से केशकाल विकासखंड में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 52 पहुंच गई है।
केशकाल में पूरा हुआ कोरोना का अर्धशतक, मंगलवार 15 नए मरीजों की हुई पुष्टि
