अक्कू रिजवी/ कांकेर : सोमवार को सुबह 8:00 बजे स्थानीय प्रशासन द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य जागरूक नागरिकों के सहयोग से कोरोना के विरुद्ध जन जागरण जुलूस निकाला गया जिसमें टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई। जुलूस के माध्यम से प्रदर्शित पोस्टरों में भी कोरोनावायरस टीका के विषय में फैले हुए भ्रम को दूर करने हेतु तथ्य बताए गए थे, जिस में मुख्य रूप से इस बात पर जोर दिया गया है कि कोरोना का प्रथम टीका शरीर के अंदर कोरोना वायरस की पहचान कर लेता है, 28 दिनों बाद दूसरा टीका देने के बाद शरीर की इम्यूनिटी बढ़ने लगती है और बीमारी समाप्त होने लगती है तथा उसके 14 दिनों के बाद टीके का पूरी तरह असर होकर बीमारी ठीक हो जाती है। शहर में जुलूस तथा पोस्टरों का असर दिखने लगा है और अधिक से अधिक लोग टीका लगवाने को पहुंच रहे हैं । साथ ही सोशल डिस्टेंस तथा मास्क का भी प्रयोग कर रहे हैं।
समाजसेवी व पूर्व पार्षद अजय पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में कांकेर में कोरोना जनजागरण जुलूस निकाला गया
