भिलाई नगर । भिलाई के वरिष्ठ पत्रकार छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवम आई जे यू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी डी निज़ामी जी की धर्मपत्नी श्रीमती नसीम फ़िरदौस जी का रायपुर के एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार ( सुपर्दे खाक ) आज दोपहर 2 बजे हैदर गंज मुस्लिम कब्रिस्तान कैम्प 1 भिलाई में की जाएगी । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और शोकाकुल परिवर के सदस्यों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की संबलता प्रदान करे, मरहुमा नसीम फिरदौस अपने पीछे भरा पूरा परिवर छोड़ कर चली गई ।
नहीं रही बी डी निजामी की धर्मपत्नी, रायपुर के एम्स में इलाज के दौरान निधन
