कवर्धा: जिले में एक नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपी शादी करने के बहाने नाबालिग को घर से बहला-फुसलाकर ले गया था. इसके बाद से वो नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर रहा था. पुलिस ने नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर आरोपी सुरेंद्र यादव को मध्यप्रदेश के मंडला जिले से गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने पीड़िता को परिजनों को सौंप दिया है.दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तारशादी का झांसा देकर दुष्कर्मआरोपी सुरेंद्र यादव नाबालिग को शादी करने का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ मध्यप्रदेश के मंडला ले गया था. उसने नाबालिग को एक किराए के मकान में रखा था. दो दिन बीत जाने के बाद नाबालिग को युवक पर शक हुआ कि युवक उसे धोखा दे रहा है.महासमुंद: दुष्कर्म का आरोपी पटवारी गिरफ्तारपरिजनों को दी जानकारीनाबालिग ने अपने परिजनों को फोन कर खुद के मंडला में होने की सूचना दी. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
