- 45 से अधिक उम्र के लोगों ने उत्साहपूवर्क लगावाया कोविड का टीका
जांजगीर-चांपा : कोविड-19 टीकाकरण के प्रति आज जिले के लोगों में काफी उत्साह देखा गया। वयोवृद्ध लोगों सहित 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ने आज जिले के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों में कोविड-19 का टीका लगवाया । आज़ ज़िला चिकित्सालय परिसर स्थित कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में जर्वे के 65 वर्षीय श्री श्यामगिरी,70 वर्षीया उमेंदी बाई, और जांजगीर के 80 वर्षीय श्री चमन गोस्वामी सहित 45 वर्ष से अधिक उम्र के सैकड़ों लोगों ने उत्साहपूर्वक कोरोना का टीकाकरण कराया। आज़ ज़िला चिकित्सालय के टीकाकरण केंद्र में वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश शर्मा,श्री राधाकृष्ण गोपाल, उपसंचालक जनसंपर्क श्री एम आर सहारे, वरिष्ठ छायाचित्रकार श्री गोपाल दुबे ने भी कोविड वैक्सीन का पहला टीका लगवाया। आज जिला अस्तपताल वेक्सीनेशन सेन्टर सहित जिले के 65 विभिन्न केन्द्रों में टीकाकरण का कार्य किया गया। चुनाव की तर्ज पर लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लाईन में खड़े होकर टीकाकरण के लिए अपनी बारी का इन्तजार कर रहे थे। वैक्सीन के अभाव में 4, 5 अप्रैल को टीकाकरण नही होने के कारण आज टीकाकरण कराने लोग आतुर नजर आ रहे थे। 5 अप्रेल को जिले को कोविड वैक्सीन के 12 हजार टीके प्राप्त हुए थे। जिले के 65 विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में आज सुबह से चिकित्सकों के मार्गदर्शन में वैक्सीनेशन की कार्रवाई शुरू कर दी गई।