जानिसार अख्तर/ लखनपुर : लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चोडेया टुकुदरहा में 6 अप्रैल दिन मंगलवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे पानी में डूब कर 18 माह के बच्चे की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के मुताबिक गीता तिर्की पति धरमू तिर्की अपने दोनों बच्चों के साथ टुकू दरहा खेत में काम करने गए हुए थे। जहां धरमु तिर्की खेत के चारों ओर जाली लगा रहा था और पत्नी गीता तिर्की महुआ उठाओ कर रही थी दोनों बच्चे खेत के पास खेल रहे थे खेत के पास रखे बर्तन में पानी भरा हुआ था खेलते खेलते 18 माह के रोहित तिर्की पानी से भरे बर्तन में जा गीरा। अपने भाई को डूबता देख बड़े भाई ने महुआ उठाओ के लिए गई अपनी माता को बुला कर लाया।बाद इसके धरमू तिर्की पत्नी गीता तिर्की दोनों पानी भरे बड़े बर्तन से अपने पुत्र रोहित तिर्की को निकालकर अपने बाइक से उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद धरमु तिर्की लखनपुर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया लखनपुर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।
18 माह के बच्चे के पानी में डूबकर हुई मौत, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
