(रतनपुर ब्यूरो) शुभम श्रीवास l रतनपुर पुलिस ने रानीगांव के गोड़पारा गांव में होली में बेचने के लिए रखी शराब को जप्त किया है आरोपी से 45 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया पुलिस को सूचना मिली तब रानी गांव गोडपारा पहुंच राजेन्द्र मरावी के घर छापा मार अलग अलग बोरी के अंदर पॉलिथीन में भरे 45 लीटर महुवा शराब जप्त किया जिसकी कीमत लगभग 9000 बताई जा रही है राजेन्द्र मरावी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई l
होली में बेचने रखा था महुआ शराब, पुलिस ने छापा मारकर किया शराब जप्त l
