(रतनपुर ब्यूरो) शुभम श्रीवास l भरारी के सेमरी में एक 25 वर्षीय मजदूर ने इमली के पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दी बताया जा रहा है कि मृतक नंदकिशोर कौशिक पिता स्वर्गीय राम किशुन कैशिक उम्र 25 वर्ष ने मंगलवार व बुधवार की दरमियानी रात अज्ञात कारणों से इमली के पेड़ में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी परिजनों को सुबह इसकी जानकारी हुई उन्होंने फौरन रतनपुर थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई तब रतनपुर पुलिस मर्ग कायम कर मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ व पंचनामा बयान लेकर जांच में जुटी हुई है l
सेमरी के रहने वाले युवक ने इमली के पेड़ में फांसी लगाकर दी अपनी जान
