अक्कू रिजवी / कांकेर : कांकेर लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की केंद्रीय कमेटी के आव्हान पर 23 मार्च को जिला उत्तर बस्तर कांकेर में भी बीमा अभिकर्तागण धरना प्रदर्शन पर रहे तथा उन्होंने अपने शाखा प्रबंधक एस सी सेन को इस संबंध में एक ज्ञापन भी दिया ,जिसमें अभिकर्तागण की प्रमुख मांगें प्रदर्शित की गई थी बीमा एजेंट्स की प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं
- ऑनलाइन सेलिंग पॉलिसी को बंद किया जाए,
- इरडा द्वारा पारित कमीशन दर को वर्ष 2016 से लागू करें,
- डायरेक्ट मार्केटिंग बंद हो,
- ग्रेच्युटी 10 लाख करें,
- टर्म इंश्योरेंस में बढ़ोतरी हो,
- ग्रुप इंश्योरेंस में बढ़ोतरी हो,
- फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन में रेट ऑफ इंटरेस्ट कम करें,
- बीमा धारकों का बोनस बढ़ाएं,
- कोविड-19 के कारण क्लब मेंबर को रिलेशंस दें।
बीमा एजेंट्स के आंदोलन के विषय में आम जनता से चर्चा करने पर ऐसा आभास होता है कि जनता की सहानुभूति एवं समर्थन बीमा एजेंट्स के साथ है।

