(रायपुर ब्यूरो) l अनअकैडमी रोड सेफ्टी का फाइनल मैच आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया इंडिया लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड खेला गया भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए श्रीलंका को ट्रॉफी पर कब्जे के लिए 182 रन बनाना था इसके जवाब में श्रीलंका सिर्फ 167 बना पाई भारत ने 14 रनों से जीत दर्ज की और ट्राफी अपने नाम की | इस मैच के स्टार क्रिकेटर पठान ब्रदर्स रहे इस मैच मैं युवराज और यूसुफ के बीच 85 रनों की साझेदारी हुई | टूर्नामेंट के बेस्ट स्कोरर तिलकरत्ने दिलशान 271 रन 8 मैचों में (श्रीलंका लीजेंड्स) उपुल थरागा 237 रन 6 मैच (श्रीलंका लीजेंड्स) सचिन तेंदुलकर 233 रन 7 मैच में (इंडिया लीजेंडस) टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज तिलकरत्ने दिलशान 12 विकेट 8 मैचों में (श्रीलंका लीजेंड्स) यूसुफ पठान 9 विकेट 5 मैचों में (इंडिया लीजेंडस) मुनाफ पटेल 9 विकेट 7 मैचों में (इंडिया लीजेंडस) |