कमलेष रजक/ मुंडा : राष्ट्रीय जल मिशन के तहत विश्व जल दिवस पर पखवाडा पर 22 मार्च दिन सोमवार को दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों व ग्रामीणों को सचिव सरोजनी पैकरा के द्वारा शपथ दिलाई गई। विश्व जल दिवस पखवाड़ा पर पंचायत पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने पानी बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग करने पाने की हर एक बूंद का संचयन करने ” कैच द रेन ” अभियान को बढ़ावा देने में पूरा सहयोग करने अपने परिवार जनो मित्रों और पड़ोसियों को भी जल का विवेकपूर्ण उपयोग और उसे व्यर्थ नहीं करने का शपथ लिया गया। इस दौरान सरपंच श्रीमती सुमित्रा बाई वर्मा उपसरपंच गजेंद्र वर्मा सचिव सरोजनी पैकरा पंच उमाशंकर वर्मा दुकालू मानिकपुरी मंगली बाई दशोदा बाई रजक रुखमणी वर्मा शरीफा वर्मा उषा वर्मा अजय रात्रे सरपंच प्रतिनिधि संतोष वर्मा परमेश्वर साहू अशोक वर्मा समाजसेवी कमलेश रजक केदार वर्मा नंदलाल साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे
विश्व जल दिवस पर पंचायत पदाधिकारियों व ग्रामीणों को दिलाई गई शपथ
