आशीष जायसवाल/ रायगढ : रायगढ आपके द्वार आयुष्मान कार्ड के तहत कार्ड बनवाने हेतु वार्ड क्रमांक 14 व आसपास के बाशिंदे स्थानीय रामलीला मैदान स्थित म्युनिस्पल स्कूल पहुचकर कार्ड बनवा रहे है इस कार्ड के बन जाने से कार्डधारकों को 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा प्राप्त हो सकेगी । उक्त कार्ड ए पी एल व बी पी एल राशनकार्ड धारियों हेतु निशुल्क बन रहे है जिसमे उन्हें अनिवार्य दस्तावेज राशनकार्ड,आधार कार्ड, मोबाइल नंबर प्रस्तुत करना होता है राशन कार्ड में जितने लोग होते हैं सभी का KYC होता है आज आयुष्मान कार्ड बनवाने पहुंचे लोगों के लिए वार्ड पार्षद अनुपमा शाखा यादव व जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव की ओर से सेनेटाइजर मास्क व जल की व्यवस्था की गई थी साथ ही 2 गज की दूरी के नियमों का भी पालन करवाया जा रहा था लोग उपयुक्त सुविधा पाकर पार्षद अनुपमा शाखा यादव के इस प्रशंसनीय सेवा के लिए आभार प्रकट कर साधुवाद दिए।
- ← लूट का फरार आरोपी गिरफ्तार, मामले में अन्य 3 आरोपी की हो चुकी है गिरफ्तारी, एक आरोपी अब भी है फरार
- ग्राम चोरमा में आयोजित अखंड नवधा रामायण के विसर्जन कार्यक्रम संपन्न →