- अब नहीं चलेगी कोई सिफारिश अब होगी सीधे कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई : रोशन कौशिक
- कार मालिकों के कारण ही यातायात का समीकरण प्रभावित होता है
अक्कू रिजवी/ कांकेर : ज़िला उत्तर बस्तर काँकेर मुख्यालय की यातायात पुलिस ने गत दिवस उस समय लोगों को चौंकाया , जब अचानक नियम तोड़ती कारों पर कार्रवाई शुरू हो गई । पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान होने के बावजूद कहीं भी मनमानी ढंग से खड़ी कारों के चक्कों को यातायात पुलिस ने बड़े-बड़े तालों के शिकंजों में जकड़ना शुरू कर दिया और चालानी कार्यवाही के बाद ही उन्हें शिकंजे से मुक्त किया गया। ज्ञातव्य है कि पुलिस तथा प्रशासन द्वारा पार्किंग संबंधी पब्लिक की मांग पर अनेक स्थान निर्धारित कर दिए हैं , फिर भी अनेक उद्दंड और गैर जिम्मेदार लोग अपनी मनमानी चलाने से बाज नहीं आते और उनके द्वारा दोपहिया अथवा चौपहिया वाहनों को कहीं भी खड़ी करके आम जनता के लिए असुविधा पैदा कर दी जाती है। अब ऐसे बड़े लोगों पर भी कार्रवाई होने लगी है और यह निश्चित है कि इसका प्रभाव सब पर पड़ेगा तथा शहर की यातायात व्यवस्था सुधरेगी । यातायात प्रभारी रोशन कौशिक ने बताया कि समझाइश का दौर हमने बहुत दिनों तक चलाया लेकिन अब कार्रवाई का दौर शुरू हो चुका है और यह पूरी तरह सफल होने तक चलता रहेगा।