समैया पागे/बीजापुर : जिला मुख्यालय बीजापुर मे साहित्यिक गतिविधियों के क्रियान्वयन की श्रंखला में आज राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई बीजापुर की कवि गोष्ठी संपन्न हुई। बैठक में आए हुए बुद्दीजीवियों द्वारा अपने अपने विचारों का आदान प्रदान किया गया जिससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह हुआ । जिले के युवा कलमकार लगातार अपनी लेखनी और प्रस्तुतियों से जिले का नाम रौशन कर रहे हैं किन्तु कोई निश्चित स्थान नही होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए बैठक में चर्चा के दौरान जिला मुख्यालय बीजापुर में साहित्यिक गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए एक भवन की मांग किये जाने का निर्णय लिया गया । जिससे स्थानीय रचनाकार कविता पाठ, एवं गोष्ठियों को निर्बाध रूप से आयोजन कर अपनी प्रतिभा को निखार सके और नए प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर सकें ।
बीजापुर में राष्ट्रीय कवि संगम की कवि गोष्ठी संपन्न
