सिमगा : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोलिंंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चन्द्रकुमार यादव पिता कैलाश यादव उम्र 29 वर्ष साकिन चंदियापथरा ग्राम दामाखेड़ा किरवई तरफ अवैध रूप से शराब लेकर जा रहा है । सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह विक्की यादव एवं सूरज निषाद के साथ घेराबंदी का रेड करवाई किया उक्त व्यक्ति के पास से अवैध रूप से एक प्लास्टिक थैला में 20 पाव देशी मदिरा मशाला शराब कीमती 1800 रूपये को अवैध रूप से ले जाते मिला उसको शराब रखने के संबंध में विधिवत नोटिस दिया गया जिसमें चन्द्रकुमार यादव पिता कैलाश यादव ने कोई वैध कागजात नहीं होना लेख कर दिया । आरोपी के विरुद्ध 34 A आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।
- ← राजनीतिक व प्रशासनिक क्षेत्रों में आगे आएं कुंभकार समाज के युवा : कवासी लखमा
- यूसुफ के ऑलराउंडर प्रदर्शन में युवी के अर्धशतक से इंडिया लीजेंड चैंपियन →