- प्रतियोगिता कर महिलाओं को कर रहे जागरूक
बागबाहरा : पोषण पखवाड़ा के तहत महिला जागृति शिविर का आयोजन बागबाहरा सेक्टर के जूनवानी खुर्द पंचायत में पोषण मेले का आयोजन किया गया यह पूरा आयोजन पर्यवेक्षक भावना गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया। इस महिला जागृति शिविर में महिलाओ को जागरूक करने के लिए -“जागरूक महतारी पोषित लइका” की थीम पर पोषण पंचायत लगाया गया था । महिला जागृति शिविर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच अमरीका धुव (सरपंच जुनवानी खुर्द) कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे देवानंद साहू (उपसरपंच) एवं महिला पंच रतना बाई , फगनी बाई , प्रतिमा खैरवार के आतिथ्य में कराया गया जिसमें व्यंजन प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता किया गया । व्यंजन प्रतियोगिता में रेडी टू इट के उपभोग को बढ़ावा देने और कुपोषण दूर करने में सहायक आहार के रूप में रेडी टू इट खाया जाए इस उद्देश्य से रेडी टू इट का ही व्यंजन बनवाया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार कुमारी साहू , द्वितीय पुरस्कार ललिता नामदेव और तृतीय पुरस्कार रूखमणी को प्राप्त हुआ उसी क्रम में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में विभागीय योजनाओं और पोषाण अभियान पर आधारित थी जिसमे फुलेश्वरी , जानकी , नंदिनी , कविता , पूर्णिमा , उमेश्वरी, एवं अन्य किशोरियों को पुरस्कृत किया गया।

