यामिनी चंद्राकर/ छुरा : राज्य सरकार के योजना नरवा, गरुवा, घुरवा सब्जी बाड़ी के अन्तर्गत जनपद पंचायत छुरा के तत्वाधान में NRLM बिहान के तहत CMSA LH CRP दीदियों द्वारा महिला समूह से जुड़ी महिलाओ को 15 दिवशीय तीसरा राउंड का प्रशिक्षण चारो क्लस्टर में दिया जा रहा है। जिसमे कनसिंघी क्लस्टर के LH मास्टर CRP दीदियों द्वारा आदर्श गौठान देवरी में सूर्यमंडल, सब्जी बाड़ी, छतनुमा मचान, खड़ा मचान, नाडेप, वर्मीकंपोस्ट खाद, अजोला टैंक बनाया गया है। साथ ही मुर्गी और बकरी सेड की निर्माण हो रहा है। और आस पास में 6 गौठान हैं जिसमे तीन गौठान में सुर्यमण्डल बाड़ी बनाया गया है।
अभी कनसिंघी क्लस्टर के 6 ग्रामो में कृषि मित्र और पशु सखी का 3-3 दिनों का गैरआवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमे 6 ग्रामो को प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है। और प्रत्येक सेंटर में एक मास्टर LH CRP का चयन किया गया है। प्रशिक्षण सेंटर:- (1) पंडरीपानी खेलावन पटेल,(2) सीवनी में केशव साहू, (3) कामराज में मानबाई ध्रुव, (4) कनसिंघी में धर्मेंद्र यदु, (5) कुडेरादादर में जमुना ध्रुव, (6) कोठीगांव में गिरधर साहू ।
प्रशिक्षण का उद्देश्य कम लागत में अधिक उत्पादन जैविक खाद, दवाई अपनाओ। घनजीवामृत, द्रवजीवामृत, नाडेप खाद, वर्मीकंपोस्ट खाद और जैविक दवाई निमास्त्र, ब्राहस्त्रा, अग्नास्त्र, हंडी दवाई, बेल पत्ति की दवाई महिला किसान दीदियों का सम्मेलन करना।
और पशु सखी को अपने पशु की देख रेख, कोठा हमेशा हल्का ढाल, कोठा में 2 -3 में किन्नी पेशवा की दवाई छिड़काव करना , खुरहा चपका, गलघोटु, पैरा उपचार, घास, समय- समय में पशुओं को टीकाकरण , बधीया करन, नस्ल सुधार आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
NRLM से LH YP स्नेहनशू मिस्त्री सर, BPM सुभाष निर्मलकर, ADEO हेमलाल कंवर, AC लीलेश ध्रुव, पीआरपी लिकेश्वरी दीदी, क्लस्टर पदाधिकारी अध्यक्ष त्रिवेणी ध्रुव, सचिव गौरी ठाकुर, कोसाअध्यक्ष देवकी चंद्राकर, LH मास्टर CRP केशव साहू, खेलावन पटेल, गिरधर साहू, भगत निसाद, धर्मेंद्र, मानबाई ध्रुव, गौरीबाई धुरवा, जमुना सहित बड़ी संख्या में समूह की महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान क्लस्टर कनसिंघी में दिया जा रहा है प्रशिक्षण

